Mr Indian Hacker


क्या मिस्टर इंडियन हैकर की जान खतरे में है?

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने क्यों दी उन्हें धमकी?

सच क्या है, पूरा मामला जानिए आज की इस वीडियो में।


मिस्टर इंडियन हैकर…

जिनका असली नाम दिलराज सिंह रावत है,

जो साइंस एक्सपेरिमेंट और गैजेट्स के वीडियो बनाकर करोड़ों लोगों का दिल जीत चुके हैं।


लेकिन हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आई जिसने सबको चौंका दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से मिस्टर इंडियन हैकर को धमकी मिली है।

धमकी में कहा गया कि अगर उन्होंने पैसों का इंतजाम नहीं किया,

तो उनके साथ भी वही होगा जो पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के साथ हुआ था।

बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम कई हाई-प्रोफाइल केस में आ चुका है।

ये गैंग अक्सर सेलिब्रिटीज और बिजनेसमैन को निशाना बनाकर उनसे पैसे वसूलने की कोशिश करता है।

कुछ समय पहले सलमान खान को भी इसी गैंग ने धमकी दी थी।

अब सवाल ये है कि –

मिस्टर इंडियन हैकर ने ऐसा क्या कर दिया जो ये गैंग उन्हें टारगेट कर रही है?

असल में, मिस्टर इंडियन हैकर का कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड नहीं है।

वो तो सिर्फ साइंस एक्सपेरिमेंट्स और रिसर्च वीडियो बनाते हैं।

लेकिन कहा जा रहा है कि ये धमकी सिर्फ पैसों के लिए दी गई है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

फिलहाल दिलराज सिंह रावत पूरी तरह सेफ हैं और उनके सिक्योरिटी इंतजाम भी बढ़ा दिए गए हैं।

Comments